Hot Bollywood Masala इन 5 वजहों से बॉस लेडी प्रियंका चोपड़ा है गेम चेंजर
प्रियंका चोपड़ा सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं बल्कि ग्लोबल लेवल पर बॉस लेडी बन चुकी हैं। पीसी ने अपने मूव्स से ये साबित किया है के इंसान जो करना चाहे कर सकता है और वो लिमिटलेस होता है। उन्होंने हमेशा अपने साथ साथ देश का भी नाम रौशन किया है। तो आइए आज हमारी इस पावर आइकॉन के बारे में बात करते हैं और जानते हैं के वो क्यों एक अल्टीमेट गेम चेंजर हैं। 1- अनकन्वेंशनल एक्ट्रेस (अपरंपरागत अभिनेत्री) अपने करियर की शुरुआत से ही प्रियंका ने कुछ ऐसे अनकन्वेंशनल किरदार निभाए जिसे उस समय कईं अभिनेत्रियाँ निभाने से कतराती थी। उन्होंने शुरू में ही फ़िल्म ऐतराज़ में सोनिया रॉय का ग्रे और लेयर्ड किरदार निभा कर अपनी एक्टिंग का फ्लेयर साबित किया।उसके बाद क्या था, प्रियंका हर फिल्म के साथ ऐसे किरदार निभाते गई को यादगार बन गए। फिर चाहे वो उनकी फिल्म फैशन में हो, बाजीराव मस्तानी में हो, बर्फी में हो या फिर दिल धड़कने दो में। 2- सक्सेफुल बिज़नेस वुमन जैसा के मैंने पहले भी कहा है के प्रियंका इस बात का सबूत है के इंसान लिमिटलेस होता है। पीसी ने एक्टिंग और सिंगिंग की दुनिया में तो नाम बनाया ही, इसी के साथ उन्होंने...


























Comments
Post a Comment